top header advertisement
Home - उज्जैन << कलाकार श्री योगेश त्रिपाठी एवं सुश्री गीतांजलि मिश्रा ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये ।

कलाकार श्री योगेश त्रिपाठी एवं सुश्री गीतांजलि मिश्रा ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये ।


महाशिवरात्रि एक अवसर पर  एण्डटीवी के दरोगा हप्पू सिंह और राजेश, महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग का आशीर्वाद लिया

महाशिवरात्रि भारत के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह भगवान शिव का त्योहार है। इस साल यह त्योहार 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एण्डटीवी की घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (गीतांजलि मिश्रा) उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग दर्शन के लिए उज्जैन आये  और  भगवान का आशीर्वाद लिया ।


अपनी उत्सकुता जाहिर करते हुए, दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) कहते हैं, ‘‘महाशिवरात्रि के दौरान उज्जैन जाना और महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग का दिव्य अनुभव लेना पूरी आत्मा को उत्साहित कर रहा है। इस मौके पर मैं भगवान की कृपा के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। साथ ही हप्पू की उलटन पलटन की पूरी टीम पर सफलता का आशीर्वाद बनाए रखने के लिए उन्हें नमन करना चाहता हूं।

मुझे पूरा विश्वास है कि यह बेहद ही दिव्य और यादगार अनुभव हुआ  है। साथ ही इंदौर और उज्जैन जाना, मुझे हमेशा ही खुशी देता है क्योंकि मैं अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड खा पाता हूं और शहर की पसंदीदा जगहों को भी देख पाता हूं। इस ट्रिप के दौरान मुझे मध्यप्रदेश में अपने काफी सारे फैन्स से मिलने का बेसब्री से इंतजार था । राजेश (गीतांजलि मिश्रा) उत्साहित होते हुए कहती हूं, ‘‘मैं भगवान शिव की भक्त हूं और बड़े ही उत्साह व जोश के साथ महाशिवरात्रि का त्योहार मनाती हूं।


भारत के बारह ज्योर्तिंलिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग के दर्शन के लिए जाना ऐसा लगता है जैसे खुद ईश्वर की ओर से एक दैविक आमंत्रण मिला हो। यह शिव के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है।

Leave a reply