देश भर से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन की एक इंजिनियर बहू ने ऐसा स्टार्टअप शुरू किया है
देश भर से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन की एक इंजिनियर बहू ने ऐसा स्टार्टअप शुरू किया है जिसके चर्चे पुरे रीजनल कॉन्क्लेव में रहे, समापन के दौरान सीएम के सामने आईएएस अधिकारी ने उज्जैन से शुरू हुए इस स्टार्टअप की जानकारी साझा की और 15 हजार से शरू हुए इस काम से अब स्टार्टअप की टीम 50 हजार रुपए महीने कमा रही है।
उज्जैन में हुई रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव के दूसरे दिन समापन सत्र में MSME के सचिव IAS पिनरहरि ने अपने भाषण के दौरान उज्जैन के पंडित जी स्टार्टअप का जिक्र किया था।
स्टार्टअप की फाउंडर इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने वाली प्रियंका शिवहरे उज्जैन के महाशक्ति नगर में रहती है। 2019 में प्रियंका ने सोचा की देश विदेश से आने वाले भक्त महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरो में पूजन करवाते है लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है की कौनसा पंडित क्या पूजन करवाएगा साथ ही पंडितो को दी जाने वाली दक्षिणा के लिए भी कई बार विवाद की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में उज्जैन में पूजन के लिए आने वाले भक्त की अच्छे से पूजन पाठ हो उन्हें घर बैठे पंडित की व्यवस्था कर दी जाए इसको लेकर एक वेब साईट को डिजाइन किया गया। जिसका नाम रखा https://www.panditg.in .मात्र 15 हजार रुपए से शुरू हुआ स्टार्टअप पर 25 से ज्यादा पूजन करवाने के लिए शहर के 20 पंडितो को जोड़ा। तीन वर्ष बाद अब प्रियंका अपने स्टार्टअप से 50 हजार रुपए प्रतिमाह तक की कमाई कर रही है।
ये पूजन करवाते है -
प्रियंका ने बताया कि हमारे PANDITGI स्टार्टअप में चार लोगो की टीम काम कर रही है। जिसमें ओपरेशन धीरज शर्मा,सेल्स और बेक ऑफिस प्रियंका संभाल रही है, ग्राफिक्स का काम बड़ोदा की सुरभि के पास है और दिल्ली के अमरीश श्रीवास्तव भी टीम का हिस्सा है। काल सर्प दोष,मंगल दोष,नव ग्रह शांति, पितृ दोष,महामृत्युंजय जाप पूजन,रूद्र अभिषेक, शांति पूजन, दोष पूजन , ग्रहण दोष पूजन आदि वैदिक पद्दति के पूजन पाठ वेब साईट के माध्यम से बुक किये जाते है।
विदेशी भक्तों के लिए ऑनलाइन पूजन -
धीरज शर्मा ने बताया कि हमारे स्टार्टअप के बारे में लोगो को जानकारी मिल रही वैसे वैसे हमारा काम बड़ा है। अब देश ही नहीं विदेश में बैठे भक्त भी घर बैठे पूजन पाठ को बुक करवा रहे है। विदेशो से लोग अच्छे पंडित को खोजकर हमारे पास आ रहे है और ऑनलाइन पूजन भी करवा रहे है। अभी तक इजिप्ट,यूएस,रशिया के भक्तों का भी पूजन स्काई एप से जुड़कर करवा चुके है। शर्मा ने बताया कि हजारो लोग हमारे काम से संतुष्ट है और गूगल पर रिव्यू के बाद हमारे स्टार्टअप को 4.9 रेटिंग मिली हुई है।
अब देश के अन्य बड़े मंदिरों को जोड़ने की योजना -
प्रियंका ने बताया कि उज्जैन के रिस्पॉन्स को देखकर अब जल्द ही वाराणसी, गया,नासिक जैसे शहरों के मंदिर और वहां के पंडित पुजारी को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही हम वहां भी पूजन पाठ करवाने का काम शुरू कर देंगे।