श्वान प्रेमी संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठक में लिया निर्णय निगम चलाएगा श्वान आहार वाहन
शहर में बढ़ती श्वान की संख्या और इनकी देखभाल के लिए श्वान प्रेमी संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि श्वान के लिए निगम द्वारा आहार वाहन चलाया जाएगा जो शहर में घरों से रोटी,चावल, बिस्किट संग्रहित करेगा साथ ही भोजन एवं पानी की व्यवस्था भी की जाएगी