सरोद वादक पं. बृज नारायण आज से उज्जैन शहर की शैक्षणिक संस्थाओं में देंगे प्रस्तुति
उज्जैन- युवाओं को भारतीय संस्कृति एवं कला जगत की उच्च परंपराओं से अवगत कराने के उद्देश्य से सक्रिय संस्था स्पीक मैके अपनी वार्षिक एसआरएफ विरासत 2024 श्रृंखला के अंतर्गत सुविख्यात सरोद वादक पंडित बृज नारायण मंगलवार से शहर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया पंडित बृज नारायण को सरोद वाद्ययंत्र से परिचित कराने वाले उस्ताद अली अकबर खान साहब थे। तत्पश्चात अपने पिता महान सारंगी वादक पंडित राम नारायण से संगीत की बारीकियां को सीखा एवं अपनी सरोद वादन की कला को नये आयाम दिया। वर्ष 2015 में भारत सरकार ने उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। आपने देश-विदेश के अनेक मंचों पर प्रस्तुतियां देकर अपार प्रशंसा हासिल की है। आपके साथ तबले पर संगत रमेंद्र सिंह सोलंकी करेंगें। पंडित बृज नारायण की प्रथम प्रस्तुति मंगलवार प्रातः 11:45 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम डेंडिया इंदौर रोड एवं द्वितीय प्रस्तुति दोपहर 3 बजे ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में होगी।