top header advertisement
Home - उज्जैन << पहले चरण में 07 वार्डों में श्वान नसबंदी अभियान चलाया जाएगा महापौर ने श्वान प्रेमी संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ की बैठक

पहले चरण में 07 वार्डों में श्वान नसबंदी अभियान चलाया जाएगा महापौर ने श्वान प्रेमी संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ की बैठक


उज्जैन : उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा शहर में विचरण करने वाले श्वान के लिए आहार की व्यवस्था हेतू श्वान आहार वाहन का संचालन किया जाएगा साथ ही पहले चरण में 07 वार्डो मे श्वान नसबंदी अभियान चलाया जाएगा।
 यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सोमवार को शहर के श्वान प्रेमी संस्थाओं के साथ बैठक में कही गई। बैठक में चर्चा के दौरान श्वान प्रेमी संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर में बढ़ रही श्वान की समस्या के समाधान हेतु प्रत्येक कॉलोनी में एक श्वान प्रेमी होना चाहिए जो रहवासियों को श्वान की प्रकृति के बारे में बता पाए एवं श्वान को समय पर आहार, पानी की उपलब्धता की जाए तो वह किसी को भी परेशान नहीं करेंगे साथ ही श्वानों के साथ व्यवहार में भी परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।
 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बैठक में बताया कि शहर में विचरण करने वाले श्वानों के लिए आहार की व्यवस्था नगर निगम वर्कशॉप विभाग द्वारा श्वान आहार वाहन तैयार किया गया है जो कि वार्डो में घरों से रोटी, चावल, बिस्कुट, तोष संग्रहित करने का कार्य करेगा।
     बैठक में महापौर द्वारा संस्थाओं के सदस्यों से चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया की जो भी श्वान प्रेमी वार्डों में निवासरत है जिसमें वार्ड क्रमांक 34, 42, 37, 44, 49, 50 एवं 54 इन 07 वार्डो में पहले पूर्ण रूप से नसबंदी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पीने के पानी हेतु छोटे-छोटे होदी रखवाई जाएगी जिसमें वे पानी पी सकेगे।
     बैठक में श्वान द्वारा घरों के बाहर गंदगी करने के विषय पर चर्चा करते हुए डॉ. गुंजन पारेख द्वारा बताया गया कि ऑरेंज जूस और विनेगा (सिरका) का मिश्रण का घरों के आस-पास छिड़काव किया जाए तो श्वान द्वारा घर के बाहर गंदगी नही की जाएगी ओर इससे समस्या से निजात मिल सकेगी।
     बैठक में स्वास्थ्य विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री इदरीश खान सहित श्वान प्रेमी संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a reply