top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के डीईआईसी में शिविर का आयोजन आज किया जायेगा

विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के डीईआईसी में शिविर का आयोजन आज किया जायेगा


उज्जैन 03 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने जानकारी दी कि
विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में श्रवण सप्ताह के तहत सोमवार 4 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से जिला
चिकित्सालय के डीईआईसी (जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र) पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें
आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रवणबाधित एवं ऑटाइटस मीडिया (0 से 18 वर्ष से कम उम्र) के
श्रवणबाधित बच्चों की जांच और उपचार नोबल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल इन्दौर द्वारा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि शिविर में आरबीएसके दल द्वारा चिन्हांकित श्रवणबाधित बच्चों की नि:शुल्क जांच और
उपचार किया जायेगा।
शिविर के सफल आयोजन हेतु डीईआईसी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी
भी लगाई गई है। डीईआईसी के कक्ष क्रमांक-4 में डॉ.दिनेश यादव एवं डॉ.अरूणदीप शर्मा, कक्ष क्रमांक-2
में डीईआईएम श्रीमती विनीशा सोलंकी, कक्ष क्रमांक-7 में डेंटल सर्जन डॉ.अमृता सोनी, कक्ष क्रमांक-3 में
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.आरती भंडोले, कक्ष क्रमांक-1 में स्पेशल एजुकेटर श्रीमती मंजु जोशी व श्री राजेश

पटेल, भवन में श्रीमती दीपिका मालवीय, श्री विजय मतानिया, समस्त एएनएम अर्बन, समस्त मोबाइल
हैल्थ टीम ग्रामीण एवं शहरी, ऑडियोजिस्ट श्री सूर्यकांत शर्मा और सहयोगी स्टाफ तैनात किये गये हैं।

Leave a reply