top header advertisement
Home - उज्जैन << अश्वगंधा अभियान का हुआ शुभारंभ

अश्वगंधा अभियान का हुआ शुभारंभ


उज्जैन 03 मार्च। एक मार्च को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विक्रम उत्सव के शुभारंभ के
अवसर पर अश्वगंधा अभियान का प्रारंभ उज्जैन जिले में किया गया। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड भारत
सरकार एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में जिला आयुष विभाग उज्जैन के
द्वारा उज्जैन जिले में अश्वगंधा अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने बताया कि अश्वगंधा अभियान का उद्देश्य है जनता के
बीच अश्वगंधा के स्वास्थ्य लाभों दैनिक जीवन में औषधीय और पोषण मूल्य के बारे में जागरूकता पैदा
करना और पूरे देश में इस संभावित औषधीय पौधे के उपयोग को बढ़ावा देना। इस अभियान के अंतर्गत
पूरे जिले में 2 लाख अश्वगंधा के  पौधों को आम लोगों तक 35 आयुष औषधालयो स्वयंसेवी संस्थाओं एवं
जन सहयोग से वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.जितेंद्र जैन ब्लॉक उज्जैन ने
बताया कि अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 3000 अश्वगंधा के पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।
आयुष विभाग किसानों को अश्वगंधा की खेती के लिए बढ़ावा दे रहा है। ज्यादा से ज्यादा किसान
अश्वगंधा पौधे की खेती कर आर्थिक उन्नति करें क्योंकि 100 ग्राम अश्वगंधा की सेवन से ढाई सौ ग्राम
एनर्जी और 50 ग्राम डाइटरी फाइबर प्राप्त होता है। अश्वगंधा का उपयोग चिंता, तनाव, अनिद्रा रोग में
ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में जीवनीय शक्ति के विकास में शोथ रोग में सफेद दाग उच्च रक्तचाप आदि
रोगों में किया जाता है । अश्वगंधा की जड़ का प्रयोग आयुर्वेद एवं यूनानी अनेक औषधीयो के निर्माण में
किया जाता है। अश्वगंधा के पौधे को घर में गमले में भी आसानी से लगा सकते हैं। इस अवसर पर
जनता ने सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी ली। विक्रम उत्सव अंतर्गत अश्वगंधा पौधा वितरण में डॉक्टर श्वेता

गुजराती डॉक्टर पवन पाटीदार डॉक्टर राजेश्वरी मेहरा डॉक्टर तोरल चौहान कंपाउंडर रीना असदेवा
रफीउद्दीन दिनेश करंजिया दवासाज श्री मुकेश परमार अब्दुल मुनाफ जितेंद्र केलकर योग सहायक  श्री
कुलदीप राठौर श्री राजेश शर्मा शबाब खान का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a reply