संभागआयुक्त, कलेक्टर, निगम आयुक्त ने किया विक्रम व्यापाल मेले का अवलोकन
उज्जैन- रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की उद्देशय से विक्रमोत्सव अंतर्गत उज्जनिय विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया हैं। शनिवार को संभाग आयुक्त डॉ.संजय गोयल, कलेक्टर नीरज सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना द्वारा अवलोकन करते हुए मेले की व्यवस्थाओं को देखा।
संभाग आयुक्त ने निर्देशित किया कि मेल में दुकाने आवंटन अनुसार ही लगे। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें, मेले में आने वाले नागरिको के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करवाए जाए, सम्पूर्ण मेला स्थल पर सीसी टीवी के माध्यम से नज़र रखी जाए साथ ही विद्युत सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, मोबाईल टॉयलेट एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विक्रम व्यापार मेले वृहद रूप ले रहा है उज्जैन एवं आसपास के शहर के व्यवसायी व्यापारिक लाभ के साथ ही बैंको के समन्वय के साथ ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है समस्त बैंको के स्टाल लगाए गए है। मेले में टू व्हीलर, फोर व्हीलर के शोरूम के साथ ही हस्तशिल्प एवं अन्य दुकान लगी है।
फूड झोन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग , कृषि विकास, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के स्टाल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।