top header advertisement
Home - उज्जैन << मालीपुरा सांस्कृतिक समिति की बैठक सम्पन्न 77वां अ.भा. कवि सम्मेलन 24 मार्च को

मालीपुरा सांस्कृतिक समिति की बैठक सम्पन्न 77वां अ.भा. कवि सम्मेलन 24 मार्च को


उज्जैन- मालीपुरा सांस्कृतिक समिति उज्जैन की आवश्यक मीटिंग 1 मार्च 2024 को मालीपुरा उज्जैन स्थित श्री लक्ष्मी व्यंकटेश मंदिर पर संस्था संरक्षक सत्यनारायण चौहान की अध्यक्षता तथा संस्था अध्यक्ष श्री राकेश चौहान की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में परम्परानुसार होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया।
सचिव मुकेश बारोड़ के अनुसार इस वर्ष होलिकोत्सव पर 77वां अ.भा. कवि सम्मेलन 24 मार्च 2024 को रात्रि 9 बजे मालीपुरा चौराहा, उज्जैन पर आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर समूचे मालीपुरा को परम्परानुसार रंग बिरंगे फूलों से सजाया जावेगा। विद्युत सज्जा भी आकर्षक रूप में की जावेगी। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यात नाम कवियों को आमंत्रित किया जावेगा। यह निर्णय भी बैठक में लिया गया।
इस अवसर पर बैठक में उमेन्द्र दयाल, मनोज गुर्जर, संदीप राजनोद, अशोक बारोड़, संजय बारोड़, धर्मेन्द्र पटेल, राम बारोड़, राजेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र परमार, नरेन्द्र सेन, छगनलाल बारोड़, मनोज हारोड़, कांतिलाल जाधव, सुरेन्द्र दयाल, मुकेश बारोड, दिनेश परमार आदि मौजूद थे। संचालन संदीप राजनोद ने किया। आभार राकेश चौहान ने माना।

Leave a reply