स्मार्ट स्वीच बोर्ड ऊर्जा बचाने में सहायक होंगे
उज्जैन मार्च- उज्जैन में 01 मार्च से 02 मार्च 2024 तक आयोजित हुए रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में अपने उत्पाद स्मार्ट स्वीच बोर्ड विथ स्मार्ट एनर्जी मीटर लेकर उपस्थित हुए भोपाल के श्री सुदेश मोरे बताते हैं कि उनका उत्पाद ऊर्जा को बचाने में सहायक रहेगा। उनके उत्पाद में सेंसर लगे हैं, जिससे जहां जितनी जरूरत हो, उतने ही बिजली के उपकरण चालू रहेंगे, इससे अनावश्यक बिजली खर्च में बचत आयेगी। भोपाल के कस्तुरबा नगर में उनका उत्पादन प्लांट स्थापित है, जिसे वे अवतारबाट के नाम से संचालित कर रहे हैं।