अब आप बिहार के प्रसिद्ध लिट्टी चौखा का स्वाद उज्जैन में भी ले सकते है
उज्जैन- अब आप बिहार के प्रसिद्ध लिट्टी चौखा का स्वाद उज्जैन में भी ले सकते है। भारत के अलग-अलग प्रदेशों के व्यंजन अपने आप में प्रसिद्ध है। जैसे कि मालवा का दाल-बाफला और राजस्थान की दाल-बाटी देश ही नहीं विश्व भर में प्रसिद्ध है। ऐसे ही बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चौखा अब बिहार का ही व्यंजन नहीं रहा। लिट्टी-चौखा अब धीरे-धीरे पूरे देश में पसंद किया जाने लगा है। लिट्टी-चौखा का स्वाद अब आपके शहर में भी ले सकते है।