बाइक हुई चोरी तो बनाया चोरों को पकड़ने का प्लान
शहर में रोज गाड़ियां चोरी हो रही है व लोग वाहन चोरों से परेशान है। इस बीच माधवनगर थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने खुद की मेहनत से वाहन चोरों की पूरी गैंग पकड़ ली। अपने साथी की बाइक चोरी होने पर बदमाशों को पकड़ने के लिए युवकों ने योजना बनाई। 15 से 20 युवकों की टीम रात में छह दिन तक जागी। निगरानी के लिए ड्रोन भी उड़ाया। बदमाश दोबारा वारदात को दिखे तो घेराबंदी कर तीन को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। कहा कि यही चोर है, जो हमारी कॉलोनी से गाड़ियां चुराते थे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो 15 से ज्यादा गाड़ियां चोरी की कबूली।
मैं माइकल सिविल इंजीनियर हूं व ऑटो मोबाइल का काम है। 23 फरवरी को मेरी बाइक घर के बाहर से चोरी हुई। जिसकी रिपोर्ट माधवनगर थाने में की। पुलिस से कहा मोहल्ले से एक महीने में तीन से चार गाड़ी जा चुकी थी। दो दिन इंतजार करने के बाद भाई हर्ष चावंड, दिनेश टाटावत, राहुल ललावत, रोहित व अन्य के साथ तय किया कि खुद चोरों को पकड़ेंगे। बदमाश आए दिन गाड़ियां ले जा रहे थे तो निश्चित रूप से दोबारा आएंगे। 15 से 20 दोस्त रोज रात को 1 से 5 बजे तक पांच-पांच की टोली में मोहल्ले में छिपकर नजर रख रही थी।
हमने किराए से ड्रोन भी मंगवाया, जो थोड़ी-थोड़ी देर में उड़ाकर ये पता करते थे कि कोई संदिग्ध मोहल्ले में तो नहीं घूम रहा। 1 मार्च की सुबह 4.43 बजे एक्टिवा पर तीन युवक मोहल्ले में दिखे। तत्काल हमने घेर लिया। पूछा यहां कैसे तो युवक भागने लगे। हमने पकड़ा व माधवनगर पुलिस को सूचना दी। इस बीच बदमाशों का वीडियो बनाया। एक का नाम चेतन वर्मा निवासी बहादुरगंज, दूसरा सुनील सिंह निवासी फाजलपुरा, तीसरे ने अपना नाम हर्ष उर्फ आलूबड़ा निवासी बहादुरगंज बताया। इनके पास से चाकू, मिर्च पावडर व कटर मिला।
पुलिस के आने तक बदमाशों ने हमारे सामने ही देसाईनगर से बुलेट चुराना, फ्रीगंज में दूध डेयरी के पास से एक्टिवा, गोपालपुरा अंजुश्री से पल्सर, गोपालपुरा से ही एक अन्य बाइक चुराना स्वीकार किया। चोरी की बुलेट बजरंगनगर के बाला के माध्यम से देवास के कालू को बेचते थे। तोपखाना का आवेश, देसाईनगर में किराए से रह रहा सागर, तोपखाना का वसीम समेत अन्य की मदद से गाड़ियों को ठिकाने लगाते थे। नई बुलेट मात्र 14 हजार में देवास में बेची थी। मेरी बाइक चुराना नहीं स्वीकारा। हमने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया है। हमें खुशी है कि चोरों को पकड़ा, ताकि हमारी कॉलोनी में तो वारदात रुकेगी।