सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई
उज्जैन- नानाखेड़ा थाना पुलिस ने होटल राजश्री और ओम एवरफ्रेश में टेबलों पर बैठाकर पिलाई जा रही शराब के मामले में कार्रवाई की जा रही है। प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा ने बताया कि होटल संचालको के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 36 (सी) में प्रकरण दर्ज किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते संचालकों पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।