top header advertisement
Home - उज्जैन << लेटर ऑफ अवार्ड वितरित

लेटर ऑफ अवार्ड वितरित


उज्जैन- संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा मंच से पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वाले निविदाकारों को लेटर ऑफ अवार्ड वितरित किये गये, जिसमें श्री हुजैफी अबू सुल्तान खान प्रोप्राइटर मेसर्स पर्ल साइन कम्पलीट सालूशन छिंदवाड़ा (2.50 करोड़), श्री मनोज वर्मा ग्राम तिलीमाफी जिला सागर (10 करोड़) श्री राघवेंद्र सिंह प्रोप्राइटर मेसर्स सर्वोदय कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोक नगर (5 करोड़), श्री प्रतीक सिंह संचालक मेसर्स सिद्धिदात्री मिनरल्स प्रा.लि. ग्राम परसिली जिला सीधी (3 करोड़), श्री गजेंद्र सिंह राठौर एमडी मेसर्स पेंच जनरल रिसोर्ट प्रा.लि. सीधी एवं श्योपुर (15 करोड़), श्री विनीत जैन प्रोप्राइटर मेसर्स इंटीग्रेटेड सालूशन इन्दौर (4 करोड़), श्री प्रशांत दरियानी भोपाल (25 करोड़), श्री संजीव कुमार अमीन भोपाल (2 करोड़), श्री राहुल गुप्ता भडिंडा मंदसौर (2 करोड़), श्री पंकज फुलवानी प्रोप्राइटर मेसर्स रेनी पॉवर भोपाल (2 करोड़), श्री ओमप्रकाश बंसल प्रोप्राइटर मेसर्स सूरे इलेक्ट्रीकल्स भोपाल (10 करोड़), श्री प्रमोद शर्मा पार्टनर मेसर्स प्रमोद शर्मा कॉन्ट्रेक्टर इन्दौर (15 करोड़), श्री राजीव मिश्रा संचालक मेसर्स मारवाड़ फोर्ट एण्ड पैलेसेज जयपुर (10 करोड़) को लेटर ऑफ अवार्ड का वितरण किया गया।

सत्र में मैनेजिंग डायरेक्टर मप्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन श्री इलेय्या राजा टी. द्वारा सभी उपस्थित निवेशकों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया एवं पर्यटन विभाग की कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। अन्त में आभार प्रदर्शन एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने किया।

Leave a reply