फार्मा इण्डस्ट्री तीव्र गति से प्रगति करने वाला सेक्टर इंडस्ट्रियल रीजनल कॉन्क्लेव में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस सत्र सम्पन्न हुआ
उज्जैन 02 मार्च। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन शहर में इंडस्ट्रियल रीजनल कॉन्क्लेव 2024
का आयोजन 1 एवं 2 मार्च को किया गया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल रीजनल
कॉन्क्लेव 2024 के मौके पर 2 मार्च को फार्मा एवम् मेडिकल डिवाइसेस क्षेत्र पर एक समर्पित सत्र की
मेजबानी की। अतिथियों में श्री मोहम्मद सुलेमान अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवम् चिकित्सा
शिक्षा विभाग, डॉ.सुदाम खाड़े सचिव एवं आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवम् चिकित्सा शिक्षा विभाग के
अतिरिक्त फार्मा एवं मेडिकल डिवाइसेस क्षेत्र से संबंधित अन्य विशेषज्ञ अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें
श्री अजीत कुमार जैन, Managing Director, IPCA Pharmaceuticals, श्री जॉय चक्रबोर्ति, सीओओ,
PDPD Hinduja Hospitals, श्री विष्णु जाजू, Joint Managing Director, Shriji Polymers Medical
Devices Pvt. Ltd., श्री विक्रांत पाराशर, Principle EA Strategy, Encube Ethicals एवं श्री
अक्षत चोरडिया, CEO, Rini Life Sciences Pvt. Ltd. ने भाग लिया।