सभी अधिकारी अलर्ट रहे, मेले में विद्युत सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे : निगम आयुक्त
उज्जैन- व्यापार मेले में प्रकाश व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें, प्रत्येक दुकान का निरीक्षण कर विद्युत कनेक्शन की जांच कर दुकानों की लाइट को चालू करवाए। यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने नगर निगम प्रकाश विभाग को दिए है। अचानक चले आंधी तूफान को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त ने व्यापार मेले का निरीक्षण करते हुए मेले का जायजा लिया एवं निगम अमले विशेषकर प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग, निगम कंट्रोल रूम के साथ ही अन्य आवश्यक विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। आपने निर्देशित किया कि आंधी तूफान के कारण यदि पेड़ आदि गिरने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे प्रथमिकता के साथ उद्यान विभाग अमला हटाने की कार्यवाही करें, व्यापार मेले में प्रकाश विभाग विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे, मेले के प्रत्येक दुकान का निरीक्षण कर विद्युत कनेक्शन की जांच करने के पश्चात दुकानों की लाइट चालू करवाये, मेले सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओ को दुरुस्त करते हुए मेले को व्यवस्थित किया जाए। कही कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो ऐसा प्रयास किया जाए।