top header advertisement
Home - उज्जैन << जिसके कारण दिनांक 02/03/24 शनिवार को उत्तर व दक्षिण क्षेत्र मे जल प्रदाय कम दबाव से होगा। आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

जिसके कारण दिनांक 02/03/24 शनिवार को उत्तर व दक्षिण क्षेत्र मे जल प्रदाय कम दबाव से होगा। आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।


उज्जैन- दिनांक 01/03/24 शुक्रवार  को गंभीर जल यंत्रालय व इंटेक की विद्युत प्रवाह आंधी तूफान के कारण बंद रहने तथा गऊघाट जल यंत्रालय पर  33 KV पर स्थापित एम ई मे फाल्ट होने के कारण  गऊघाट जल यंत्रालय पर स्थापित मोटर पम्प सेट का संचालन नही हो सका,  विद्युत प्रवाह बंद रहने  से उज्जैन शहर के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र की जल प्रदाय टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भर पाई हैं।

Leave a reply