Google ने कुछ भारतीय ऐप्स पर एक बड़ा एक्शन लिया है
Google ने कुछ भारतीय ऐप्स पर एक बड़ा एक्शन लिया है. गूगल ने इन 10 ऐप्स को अपने Android Play Store से रिमूव कर दिया है. इस लिस्ट में कई जाने-माने नाम भी हैं. इसमें Shaadidotcom, Naukridotcom, 99 acres जैसे नाम शामिल हैं. बीते साल कंपनी ने कुछ ऐप डेवलपर को चेतावनी भी दी थी.
दरअसल, कुछ ऐप्स Google की बिलिंग पॉलिसीज पर फेल नजर आए. इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई है. अब आखिरकार गूगल ने 10 ऐप्स पर एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने का फैसला लिया है. हालांकि अभी तक Google ने सभी डिस्प्यूटेड Apps की लिस्ट जारी नहीं की.
गूगल ने कई सारी भारतीय ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने करीब 10 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल की तरफ से यह कार्रवाई बिल पेमेंट विवाद को लेकर की गई है। गूगल के मुताबिक जो ऐप डेवलपर्स बिलिंग पॉलिसी को फॉलो नहीं कर रहे थे उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। गूगल की तरफ से ऐप्स को लेकर उठाए गए इस कदम के बाद अब भारत सरकार भी सख्त हो गई है। गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को हटाने के कदम पर भारतीय सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से गूगल को ऐप हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिल पेमेंट विवाद को सुलझाने के लिए के लिए सरकार ने अगले सप्ताह एक बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में गूगल, गूगल प्ले स्टोर और ऐप डेवलपर्स के साथ साथ सरकार के लोग भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि गूगल की तरफ से जिन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है उनमें Shaadi.com, Bharat Matrimony, Matrimony.com, Naukri.com, Kuku FM,99acres, Stage, QuackQuack, Alt Balaji’s (Altt), जैसे एप्स शामिल हैं।