शुक्रवार शाम को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजनों का ऐसा समां बांधा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए
उज्जैन के कालिदास अकादमी में शुक्रवार शाम को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजनों का ऐसा समां बांधा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। मित्तल के भजन सुनने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे थे। कन्हैया मित्तल शनिवार सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए।
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान की आरती देखी। चांदी द्वार से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। कन्हैया मित्तल परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने एक दिन पहले कालिदास अकादमी में भजनों की प्रस्तुति दी थी।
इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने भजन गायक कन्हैया मित्तल को बधाई देते हुए कहा कि उनके भजनों ने शरीर में जोश और ऊर्जा का संचार होता है। आपने शिप्रा के किनारे आकर भजन सुनाएं, इसके लिए आपको बधाई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भजन गायक मित्तल का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इसके पूर्व दिल्ली के संतोष नायक के दल ने ओम नम: शिवाय, शास्त्री नृत्य, मुंबई के केजी हुपर ग्रुप ने हनुमान चालीसा एवं शिव महादेव स्तुति सहित स्थानीय कलाकारों ने डमरू वादन प्रस्तुत किया।