उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन है। डॉ. मोहन यादव कॉन्क्लेव में आए बिजनेसमैन से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन है। शनिवार सुबह 10:30 से 12:30 तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्क्लेव में आए बिजनेसमैन से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इसके अलावा, धार्मिक, फिल्म टूरिज्म और फार्मा मेडिकल डिवाइसेस के अवसर और चुनौतियों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी वर्चुअली जुड़ेंगे।
इससे पहले, शुक्रवार को सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव के पहले ही दिन एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है। अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने मध्यप्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही। वे बोले, '5000 करोड़ की लागत से उज्जैन, इंदौर और भोपाल को मिलाकर महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे।'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की।