20,000 का इनामी कुख्यात निगरानीशुदा बदमाश छैनू उर्फ यूनुस को क्राइम ब्रांच उज्जैन व थाना कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने, अपराधो की रोकथाम हेतु समस्त गुंडे, बदमाशो,जिलाबदर आरोपियों को समय–समय चैक करने तथा अपराधिक कृत्य करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक रूप से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी मिश्रा, डी.एस.पी क्राइम श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर कुख्यात बदमाश छैनू उर्फ यूनुस पिता बाबू खां निवासी फाजलपुरा उज्जैन को धरदबोचा गया
उक्त बदमाश को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एन.एस.ए की कार्यवाही की जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के द्वारा श्रीमान जिलादण्डाधीकारी जिला उज्जैन के कार्यालय पेश किया गया जिलादण्डाधिकारी महोदय द्वारा कुख्यात बदमाश छैनू उर्फ यूनुस का जेल वारंट रासुका के अंतर्गत कैन्दीय जेल भैरवगढ का तैयार किया गया।
उक्त बदमाश के विरुध्द थाना कोतवाली, थाना चिमनगंज, थाना माधवनगर, थाना महाकाल, थाना नीलगंगा, थाना नानाखेडा, थाना जिवाजीगंज में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसी विभिन्न गंभीर धाराओ में कुल 52 अपराध पंजीबद्ध है व आरोपी के विरुद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।