top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल के पुजारी ने उमा-महेश के लिए बनवाए चंदन लकड़ी के नक्काशीदार पाटले

महाकाल के पुजारी ने उमा-महेश के लिए बनवाए चंदन लकड़ी के नक्काशीदार पाटले


उज्जैन- महाकाल मंदिर में आरती-पूजा व विभिन्न अवसरों पर किए जाने वाले भगवान के शृंगार में लगने वाले कुछ पाटले काफी पुराने हो चुके है। इसे देखते हुए मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी ने विशेष रूप से चंदन की लकड़ी के दो नक्काशी दार पाटले बनवा दिए है। इस पर लकड़ी से ही ओम नम: शिवाय भी लिखवाया गया है। पुजारी उमेश त्रिवेदी, पुजारी समाहित त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर में अभी शिव नवरात्रि चल रही है। इसको ध्यान में रखते हुए ये पाटले तैयार करवाए गए है। इन पर उमा-महेश विराजित किए जाएंगे। विभिन्न अवसरों पर भी चंदन की लकड़ी से बने इन पाटलों का उपयोग किया जाएगा। पाटले पुजारी ने मंदिर समिति को उपयोग हेतु सौंप दिए जाएंगे। 

Leave a reply