शिव विवाह उत्सव के अवसर पर मां गढ़कालिका को लगा रहे हल्दी
उज्जैन- शिव विवाह के अवसर पर उज्जैन के प्रसिद्ध मां गढ़कालिका मंदिर में भी उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिदिन मां का अभिषेक-पूजन कर हल्दी लगाकर विशेष शृंगार किया जा रहा है। गढ़कालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ जी द्वारा प्रतिदिन मां को हल्दी लगाकर चांदी के आभूषण, नवीन वस्त्र आदि धारण कराकर महाआरती की जा रही है तथा फलों व मिठाई का भोग लगाया जा रहा है। शिव की नवरात्रि में यहां मां गढ़कालिका के दरबार में भी उत्सव मनाया जा रहा है। 8 मार्च को शिवरात्रि पर इसका समापन होगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन किए जाएंगे।