top header advertisement
Home - उज्जैन << आदर्श नगर में जानवर बन गया इंसान, दो लोगो ने घेर कर स्ट्रीट डॉग पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया

आदर्श नगर में जानवर बन गया इंसान, दो लोगो ने घेर कर स्ट्रीट डॉग पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया


उज्जैन के आदर्श नगर में जानवर बन गया इंसान, दो लोगो ने घेर कर स्ट्रीट डॉग पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया दोनों डॉग तब तक पीटते रहे जब तक की डॉग बेसुध होकर जमीन पर गिर नहीं गया,घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना में अब डॉग लवर पुलिस केस करने की तैयारी कर रहे है।

देवास रोड स्थित आदर्श नगर की आम वाली गली से गुरुवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें वही पर रहने वाले भगवान सिंह और राहुल मकवाना ने स्ट्रीट डॉग को घेरकर डंडे से पिटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है , वीडियो में दिख रहा है कि श्वान बैठा हुआ है ,और दोनों युवक हाथों में डंडे लेकर उसे घेर लेते है। इसके बाद डंडे से पीट-पीट कर उसे अधमरा कर देते है। घटना के समय आसपास के रहवासी भी घर से निकलकर बाहर आ गये थे

मामले की जानकारी लगते ही डॉग लवर की टीम डॉगटाइजेशन ने सज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम के धर्मेंद्र के साथ मिलकर डॉग को रेस्क्यू किया और उसे प्राथमिक उपचार दिया है। मामले में टीम आज एफ आय आर दर्ज कराएगी।

Leave a reply