top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा| प्राचीन जैन मंदिर चंद्रप्रभु जिनालय की वार्षिक ध्वजा 2 मार्च को चढ़ाई जाएगी।

नागदा| प्राचीन जैन मंदिर चंद्रप्रभु जिनालय की वार्षिक ध्वजा 2 मार्च को चढ़ाई जाएगी।


नागदा| प्राचीन जैन मंदिर चंद्रप्रभु जिनालय की वार्षिक ध्वजा 2 मार्च को चढ़ाई जाएगी।

जानकारी देते हुए मालवा महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं संघ के राजेंद्र बोकाड़िया ने बताया कि 11 वर्ष तक की ध्वजा चढ़ाने का लाभ संघवी संतोष कुमार शैतनमल मेहता परिवार को संघ द्वारा दिया गया था। जिसके अंतर्गत दसवें वर्ष की ध्वजा 2 मार्च को सुबह 8 बजे स्नात्र पूजन के साथ सतर भेदी पूजन कर सकल श्रीसंघ की नवकारसी मांगलिक भवन नीम चौक में करने के बाद 10 बजे ध्वजा का मंगलमय जुलूस गांव में निकाला जाएगा। जुलूस पुनः चंद्रप्रभु मन्दिर पहुंचेगा। जहां अमित गुणा श्रीजी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या अमिझरा श्रीजी महाराज की शिष्या भव्य कीर्ति आदि ठाना के मंगल प्रवचन के बाद शुभ बेला में लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वज दंड पर ध्वजा लहराई जाएगी।

Leave a reply