महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 15 मार्च तक वीआर तकनीक से भस्म आरती नि:शुल्क करने का निर्णय लिया है
महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 15 मार्च तक वीआर तकनीक से भस्म आरती नि:शुल्क करने का निर्णय लिया है। सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। 10 महीने पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने वीआर तकनीक से भस्म आरती दर्शन की सुविधा शुरू की गई थी। इस तकनीक से श्रद्धालु 3डी वर्चुअल रियलिटी यानी वीआर के माध्यम से साक्षात गर्भगृह से महाकालेश्वर की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती का आनंद ले रहे हैं।
प्रशासक संदीप सोनी ने बताया महाशिवरात्रि के अवसर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा दोपहर 2 से 4 के बीच नि:शुल्क कर दी है। यह सुविधा 15 मार्च तक सोमवार से शुक्रवार के बीच उपलब्ध रहेगी। प्रतीक सक्सेना ने बताया कि जो श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाते वे वीआर तकनीक से भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे।