top header advertisement
Home - उज्जैन << मार्च की शुरुआत ओले-बारिश के साथ होगी। अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा।

मार्च की शुरुआत ओले-बारिश के साथ होगी। अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा।


मार्च की शुरुआत ओले-बारिश के साथ होगी। अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा। शुक्रवार को ग्वालियर, उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल सहित 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। बारिश-ओले से खेतों में खड़ी गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं, खलिहान में रखी गई फसलें भी खराब हो सकती हैं।

फरवरी के पूरे महीने ही मध्यप्रदेश में मौसम बदला रहा। रात में तेज ठंड, दिन में गर्मी तो कभी आंधी, बारिश-ओले देखने को मिले। कुछ जिलों में तो 10 साल में सबसे घना कोहरा रहा। वहीं, भोपाल-उज्जैन समेत कई जिलों में 5 साल बाद बारिश हुई।

इसलिए बदला रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ईरान के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक्टिव हो चुका है। इसके असर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है। मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

Leave a reply