धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री (केंद्रीय मंत्री)भारत सरकार अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे
उज्जैन 29 फरवरी 2024। श्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री (केंद्रीय मंत्री)भारत सरकार अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे व श्री महाकालेश्वर भगवान की सांध्य आरती में सम्मिलित हुए। आरती उपरांत श्री प्रधान द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन किया गया। पूजन पुजारी श्री राजेश शर्मा व पुजारी श्री आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी द्वारा श्री प्रधान का स्वागत व सम्मान किया गया।