top header advertisement
Home - उज्जैन << “प्रसादम्“ में दुकानों के लिए निविदा आमंत्रित

“प्रसादम्“ में दुकानों के लिए निविदा आमंत्रित


उज्जैन- उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा श्री महाकाल महालोक की बेसमेंट पार्किंग पर स्थित “प्रसादम्“ में दुकानों  के लिए निविदा आमंत्रित की है। इस पहल का उद्देश्य आगंतुकों की सुविधा को बढ़ाना है।
श्री महाकाल महालोक में हर दिन देश-विदेश से 1.5 से 2 लाख तक की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दशन के लिए आ रहे हैं।
श्रद्धालुओं को अपने इस धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा में सुखद अनुभव देने के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी नित नई पहल करती आई है।
श्री महाकाल महालोक में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम का विकास उर्जन स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं एफएसएसआई द्वारा किया गया है। प्रसादम् 900 वर्ग मीटर में निर्मित क्षेत्र है जिसमें 17 दुकानों का निर्माण करके बीचों बीच यात्रियों के लिए आरामदायक रूप से बैठकर भोजन करने की व्यवस्था की गयी है। ईट राइट फूड के अंतर्गत सभी मापदंडों का यहां विशेष ध्यान रखा गया है। यहाँ  पर मालवा तथा उज्जैन के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों एवं श्रीअन्न के आउटलेट का दर्शनार्थी आनंद उठा पाएंगे। प्रसादम की खास बात यह रहेगी कि यह एक प्लास्टिक फ्री जोन हेगा । प्रसादम  में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यहां पर कार्य करने वाले सभी लोग पूरी तरह से हाईजीन का ध्यान रखेंगे जैसे  ग्लव्स, कैप्स और एप्रन पहनना आदि।
प्रसादम् में केवल बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग में ही भोजन प्रदान किया जाएगा जैसे  दोना पत्तल आदि। यहाँ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे लाइव म्यूजिक प्रोग्राम, सांस्कृतिक उत्सव और अलग-प्रकार की वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी।
प्रसादम् की इस ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए व्यक्तियों, संस्थानों, साझेदारी फर्मों, कंपनियों या अधिकृत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है। निविदाएं जमा करने की सुविधा मध्य प्रदेश के ई-पोर्टल, ीजजचेःध्ध्उचजमदकमतेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
निविदाकर्ता एक से अधिक दुकानों के लिए भी आवेदन कर सकते है। इच्छुक निविदाकर्ता को अपने प्रस्तावों में स्पष्टता और विशिष्टता सुनिश्चित करते हुए, प्रत्येक दुकान के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करने की आवश्यकता होगी, जिसके लिए वे निविदा देना चाहते हैं।
यह निविदा अवसर पहुंच को बढ़ावा देने, आगंतुक सुविधाओं को बढ़ाने और क्षेत्र में पवित्र स्थलों के समग्र विकास में योगदान देने वाली साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अधिक जानकारी और विस्तृत निविदा दिशानिर्देशों के लिए, इच्छुक निविदाकर्ता मध्य प्रदेश ई-पोर्टल ीजजचेःध्ध्उचजमदकमतेण्हवअण्पद से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a reply