top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा निवृत्ति पर कर्मचारियों का किया सम्मान

सेवा निवृत्ति पर कर्मचारियों का किया सम्मान


उज्जैन- नगर निगम में गुरूवार को अपना गौरवशाली कार्यकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं पूर्व विधायक श्री पारसचन्द्र जैन के आतिथ्य में आयोजित हुआ। जिसमें नगर निगम एवं पीएचई के 14 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।
   समारोह में महापौर श्री मुकेश टटवाल, अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरषिया, एमआईस सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी,  पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमन्त गेहलोत, श्री पंकज चौधरी, श्री इमरान खान द्वारा सेवा निवृत्त श्रीमती उर्मिला राधेश्याम दूबे, श्री अंबाराम चुन्नीलाल, श्रीमती शकुन्तला बाबुलाल, श्री बहादूर पिता नगजी, श्री सलीम बाबू, श्री रशीद पिता बशीर, श्री घनश्याम पिता मलजी, श्रीमती जीवनबाई पति नत्थू, श्रीमती सोना बाई पति इतवारी, नसीम बी पिता कल्लू, श्रीमती मुन्नी बाई पति हब्बू, श्रीमती मीरा बाई पति भैरूलाल, श्री दिलीप पिता कस्तुरचन्द, श्री बाबूलाल पिता खुबचंद को हार-फुल, शाल श्रीफल, प्रशस्ती पत्र, गीता जी भेंट कर सम्मानित किया गया।
       कार्यक्रम में पार्षदगण, निगम अधिकारी, कर्मचारी सहित कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारीयों के परिवारजन सम्मिलित हुए।

Leave a reply