top header advertisement
Home - उज्जैन << धार्मिक परंपरा का निर्वहन एवं सम्मान बड़े की गौरव का क्षण है : महापौर फूलडोल चल समारोह के अनुदान स्वीकृति पत्र का वितरण किया

धार्मिक परंपरा का निर्वहन एवं सम्मान बड़े की गौरव का क्षण है : महापौर फूलडोल चल समारोह के अनुदान स्वीकृति पत्र का वितरण किया


उज्जैन- परंपरागत रूप से फूलडोल चल समारोह उज्जैन शहर की धार्मिक परंपरा है, परंपरा का निर्वहन करने हेतु इस तरह के आयोजन एवं सम्मान किया जाना बड़े ही गौरव का क्षण है।
  यहा बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने फूलडोल चल समारोह अनुदान स्वीकृति पत्रक के वितरण समारोह में कही। गुरूवार को नगर निगम मुख्यालय में महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष निकलने वाले फूलडोल चल समारोह अन्तर्गत झाँकी, अखाड़े के संचालकों, खलीफाओं को अनुदान वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2023 में डोल ग्यारस पर निकाले गए फुलडोल चलसमारोह के अनुदान राशि का वितरण किया गया साथ ही डोल, अखाडे़, झॉकी के संचालकों, खलीफाओं को सम्मानित किया गया। बैरवा समाज के मुख्यडोल को 51,000 रूपये एवं अन्य डोल, अखाडे़, झॉकी के संचालकों, खलीफाओं को 15,000 रूपये का अनुदान नगर पालिक निगम द्वारा वितरीत किया गया।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री राजेन्द्र गब्बर कुवाल, श्री छोटेलाल मण्डलोई, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित डोल, अखाडे़, झॉकी के संचालक, खलीफाओं, संस्था प्रमुख सहित समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a reply