उज्जयिनी व्यापार मेला के लिये यातायात प्लान रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव की यातायात व्यवस्था का प्लान
उज्जैन 29 फरवरी। उज्जयिनी व्यापार मेला एक मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान, पीजीबीटी
मैदान एवं कालिदास अकादमी परिसर का आयोजन होगा। मेले में आने वाले व्यक्तियों के वाहन की
पार्किंग यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये यातायात प्लान तैयार किया गया है। इसी तरह एक
मार्च एवं 2 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन किया गया
है। उक्त कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। इस आयोजन में बाहर
से आने वाले व्यक्तियों के वाहनों की व्यवस्था का भी प्लान तैयार किया गया है।
उज्जयिनी व्यापार मेले की डायवर्शन एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी- कालिदास स्कूल
कैंपस, सुराना पैलेस से मेगजीन शाह की दरगाह मार्ग के दोनों किनारों पर, डाईट कैंपस, ज्योति नगर
एमपीईबी मैदान, मयूर पार्क, कृषि बीज प्रशिक्षण संस्थान परिसर, तरणताल मार्ग के दोनों किनारों पर
पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान तथा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में रहेगी।