top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जयिनी की धरा पर जीवाजी वेधशाला के पास दुनिया की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी सहित उज्जैन जिले के 681 विविध विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वैदिक घड़ी सहित विविध विकास परियोजनाओं के वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भोपाल में शामिल हुए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जयिनी की धरा पर जीवाजी वेधशाला के पास दुनिया की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी सहित उज्जैन जिले के 681 विविध विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वैदिक घड़ी सहित विविध विकास परियोजनाओं के वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भोपाल में शामिल हुए


उज्जैन 29 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी को प्रदेश में 17 हजार करोड़ की विकास
परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारम्भ एवं उज्जयिनी
की धरा पर जीवाजी वेधशाला के पास विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का वर्चुअल ​​​​​​लोकार्पण किया। वर्चुअल
कार्यक्रम में भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में उज्जैन जिले के
682 विकास परियोजनाओं (लागत 1819.549 करोड़) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें मप्र जल
निगम मर्यादित विभाग के नर्मदा-गंभीर समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत 1462.21 करोड़ रुपये की
परियोजना तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण की 137.53 करोड़ रुपये की लागत से टीडीएस-03 एवं 04 के
निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसी तरह उज्जैन विकास प्राधिकरण की शिप्रा विहार योजना अन्तर्गत
व्यवसाय सह आवासीय कॉम्पलेक्स के 66.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन
किया। उज्जैन में बाबू जगजीवनराम योजना अन्तर्गत 250 सीटर कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य का
भूमि पूजन वर्चुअल किया गया। इस कार्य की लागत 11.71 करोड़ रुपये है। इस तरह जिले में 1819.549
करोड़ रुपये की लागत के विविध विकास परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण
किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वर्चुअल
के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत अभिनन्दन करते हुए अवगत कराया कि मध्य प्रदेश
की 230 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 15 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं। पूरे प्रदेश
में अलग-अलग प्रकार के विविध 17500 करोड़ रुपये की सौगात प्रधानमंत्री ने दी है। उनका हृदय से
साधुवाद। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में नित-नये विकास के कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में
तेज गति से देश आगे बढ़ रहा है। साथ ही साथ प्रदेश का भी तेज गति से विकास हो रहा है। आपके
माध्यम से नदी जोड़ो अभियान भी चलाया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नये-नये प्रदेश में नवाचार हो
रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क, रेल, सिंचाई, कृषि के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। गांवों के
विकास के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों का विकास भी तेज गति से किया जा रहा है। वहीं धार्मिक पर्यटन को
बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि दुनिया की पहली ऐसी
विक्रमादित्य वैदिक घड़ी होगी, जो इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) और ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) तो
बताएगी ही, पंचांग और 30 मुहूर्त की भी जानकारी देगी। सूर्योदय - सूर्यास्त से लेकर सूर्य और चंद्र ग्रहण
कब होगा? विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी यह भी बताएगी।

Leave a reply