आज होगा डोल चल समारोह का अनुदान वितरण
उज्जैन- डोल ग्यारस के अवसर पर शहर में निकलने वाले फूलडोल चल समारोह अन्तर्गत झाँकी, अखाड़े के संचालकों, खलीफाओं को अनुदान का वितरण कार्यक्रम महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के विशिष्ठ आतिथ्य में आज 29 फरवरी गुरूवार को निगम मुख्यालय में आयोजित किया गया है।
उज्जैन शहर में परम्परागत रूप से डोल ग्यारस के अवसर पर विभिन्न समाजों द्वारा फूलडोल चल समारोह निकाला जाता है। नगर पालिक निगम द्वारा फूलडोल निकालने वाले समाज, संस्था, संचालकों एवं अखाड़ों के खलिफाओं को अनुदान राशि वितरित की जाती है। वर्ष 2023 में डोल ग्यारस पर निकाले गए फुलडोल चलसमारोह के अनुदान राशि का वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
उज्जैन शहर में परम्परागत रूप से डोल ग्यारस के अवसर पर विभिन्न समाजों द्वारा फूलडोल चल समारोह निकाला जाता है। नगर पालिक निगम द्वारा फूलडोल निकालने वाले समाज, संस्था, संचालकों एवं अखाड़ों के खलिफाओं को अनुदान राशि वितरित की जाती है। वर्ष 2023 में डोल ग्यारस पर निकाले गए फुलडोल चलसमारोह के अनुदान राशि का वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।