top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकालेश्वर मंदिर में‎ गुरुवार से शिवनवरात्रि पर्व मनाया जायेंगा

महाकालेश्वर मंदिर में‎ गुरुवार से शिवनवरात्रि पर्व मनाया जायेंगा


उज्जैन- महाकालेश्वर मंदिर में‎ गुरुवार से शिवनवरात्रि पर्व मनाया जायेंगा। 9 दिनों तक भगवान बाबा महाकाल भक्तों को दूल्हा‎ स्वरूप में दर्शन देंगे। शिव परिवार के‎ साथ नंदीश्वर एक समान परिधान में‎ दर्शन देंगे। 9 दिन के लिये अलग-अलग ‎मैचिंग परिधान अहमदाबाद गुजरात से‎ बनवाकर मंगवायें गये हैं। शिव परिवार के साथ नंदीश्वर एक समान परिधान धारण करेंगे।

Leave a reply