होटल उज्जैयिनी में पुताई के दौरान हुआ हादसा,मजदूर की मौत
माधव क्लब रोड स्थित होटल उज्जैनीय में पुताई का कार्य चल रहा है इस दौरान अशोक नगर निवासी रवि नामक युवक पुताई कर रहा था संतुलन बिगड़ने से तीसरे माले से नीचे गिरा और मौत हो गई,,इसमें बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि ऊंची इमारत में पुताई के दौरान जाल आदि व्यवस्था सुरक्षा बंदोबस्त के बाद ही इस प्रकार के कार्य होने चाहिए,परंतु यहां पर यह व्यवस्था नहीं थी,,अगर होती तो शायद आज यह मौत नहीं होती,,,