top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में चारों तरफ खुदाई:सड़क खुदाई में नुकसान रोकने के लिए सीबीयूडी एप की ट्रेनिंग तो ली, पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए उज्जैन6 घंटे पहले

शहर में चारों तरफ खुदाई:सड़क खुदाई में नुकसान रोकने के लिए सीबीयूडी एप की ट्रेनिंग तो ली, पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए उज्जैन6 घंटे पहले


 

निर्माण कार्यों और सीवरेज के कामों के चलते शहर में चारों तरफ खुदाई चल रही है। कहीं पानी की पाइपलाइन, तो कहीं गैस की लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही फोरलेन निर्माण कार्य भी जारी है। इन खुदाई कार्यों के चलते सड़कों पर अन्य विभागों द्वारा हुए पुराने कार्यों और संसाधान का नुकसान बढ़ गया है।

पिछले एक माह में सड़क खुदाई में 8 जगह पीएचई की पाइपलाइन फूटी है, जिसके चलते कई वार्डों में जलप्रदाय रुका ओर प्रत्येक जगह 50 हजार से एक लाख रुपए तक का नुकसान भी हुआ है। इस नुकसान से बचने के लिए भारत सरकार ने कॉल बिफोर यू डिग (सीबीयूडी) मोबाइल एप्लिकेशन लांच की है।

इसे लेकर दिसंबर माह में वर्कशॉप स्मार्ट सिटी ने रखी थी। इसमें प्रत्येक विभाग और निर्माण एजेंसी से सदस्य आए थे। अफसरों व ठेकेदार-इंजीनियर ने एप के बारे में सीखने के बाद भी अब तक एक ने भी इस एप में रजिस्ट्रेशन नहीं किया। मामले में विभागों के जिम्मेदारों ने बताया कि एप के माध्यम से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा। वहीं एप का संचालन कर रहे अधिकारी ने कहा- वर्कशॉप में कलेक्टर, स्मार्ट सिटी सीईओ और न ही निगम कमिश्नर ने रुचि ली। ऐसे में हमारे बताने के बाद भी एप पर किसी ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया।

Leave a reply