शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
उज्जैन- मंगलवार को शहीद श्री चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा चंद्रशेखर उद्यान पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं शहीद श्री चन्द्रशेखर आजाद द्वारा देश के लिए किए गए अतुलनीय एवं अविस्मरणीय योगदान को याद कर श्री चरणों में नमन करते हुए उद्यान में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।