रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
उज्जैन- दिनांक 01 मार्च 2024 एवं 02 मार्च 2024 को इंजिनियरिंग कॉलेज मैदान में इन्वेसटर्स सम्मिट का आयोजन किया गया जा रहा है। जिसके लिए पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
पार्किंग स्थल
व्ही.आई.पी. पार्किंग मंच के दायें तरफ रहेगी इन वाहनो को रेड पास दिया जायेगा। डेलीगेट्स / मीडिया की पार्किंग मंच के बाएं तरफ रहेगी। डेलीगेट्स के वाहनों को ग्रे कलर का पास तथा मीडिया के वाहनों को चॉकलेटी कलर का पास दिया गया है। बायर्स तथा अन्य अतिथि जो विभिन्न रंग के पास धारी वाहन होंगे, जो इंजिनियरिंग कॉलेज के पीछे मैदान में पार्क किए जायेंगे।
डायवर्सन प्लान
व्ही.आई.पी. वाहन को व्ही.आई.पी. गेट से प्रवेश करके मंच के दायें तरफ की व्ही. आई.पी. पार्किंग में भेजा जायेगा।
2/डेलीगेट्स / मीडिया इंजिनियरिंग कॉलेज गेट नं.02 से मंच के बाएं तरफ की पार्किंग में पहुँच कर अपना वाहन पार्क करेंगे।
3.बायर्स तथा अन्य अतिथि इंजिनियरिंग कॉलेज तिराहा से सर्विस रोड़ होकर इंजिनियरिंग कॉलेज के पीछे मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।