top header advertisement
Home - उज्जैन << सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाये -कलेक्टर श्री सिंह औद्योगिक क्षेत्रों में अवगत कराई समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाये -कलेक्टर श्री सिंह औद्योगिक क्षेत्रों में अवगत कराई समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया


उज्जैन फरवरी- बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सर्वप्रथम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों से परिचय
प्राप्त किया। कलेक्टर ने बारी-बारी से उद्यमियों से पूछा कि शासन स्तर पर आपकी क्या-क्या
आवश्यकताएं हैं। इस पर सबने अपनी-अपनी समस्याओं बताई। औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों की
एसोसिएशन की कमेटी का गठन कर गठित कमेटी में प्रशासनिक अधिकारी को शामिल किया जाये और
समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किये जायें। इस कमेटी की प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने के निर्देश
दिये। औद्योगिक क्षेत्र के वेस्ट की रिसाइकलिंग करने हेतु अलग से क्षेत्र बनाया जाये। बैठक में वाटर
सप्लाइ, विद्युत सप्लाइ की व्यवस्था की समस्या के सम्बन्ध में एमपीईबी के अधिकारी को आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारी एवं एमपीईबी के नामित
अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें और समस्या का निराकरण किया जाये। दाऊदखेड़ी में विद्युत ग्रिड
निर्माणाधीन है, उसे समय पर पूर्ण करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिये। इसी तरह नजूल
विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया जाता था, उसे पुन: प्रमाण-पत्र जारी कराया जाये। इसी तरह
आगर रोड उद्योगपुरी में सड़क बन गई है परन्तु स्ट्रीट लाईट न होने और कचरा उठाने की गाड़ी न आने
की समस्या पर कलेक्टर ने सम्बन्धित नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि उक्त समस्या का
निराकरण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि यूएमसी एप पर शिकायतों का डाटा उन्हें प्रतिदिन उपलब्ध
कराया जाये। इस सम्बन्ध में डाटा अपडेट और समस्या का निराकरण न करने वाले अधिकारी को शोकाज
नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत किया जाये। इसी तरह एमपीईबी से विद्युत बिल समय पर
मैसेज न मिलने से कठिनाई आती है, उसका निराकरण किया जाये। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को
निर्देश दिये कि समय पर विद्युत बिल के मैसेज सम्बन्धित उपभोक्ताओं को दिया जाये।

Leave a reply