बेमौसम ओलावृष्टि और आंधी के साथ मंगलवार को हुई बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया।
बेमौसम ओलावृष्टि और आंधी के साथ मंगलवार को हुई बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया। प्रभावित क्षेत्रों का तराना विधायक महेश परमार ने दौरा करने के बाद कलेक्टर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में उज्जैन जिले व तराना विधानसभा क्षेत्र में खराब हो चुकी फसलों का सर्वे कराकर राहत व बीमा राशि स्वीकृत करने की मांग की।
विधायक परमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र तराना के साथ ही उज्जैन जिले में ओलावृष्टि व आंधी के कारण किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं, चना, रायडा, मसूर, धनिया व अन्य फसलें बर्बाद हो गई। पूर्व में दिसंबर व जनवरी में कोहरा व धुंध की वजह से भी फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा है। फसल की कटाई चल रही है परंतु शासन द्वारा अभी तक क्रॉप कटिंग तक शुरू नहीं की गई। मौसम की खराबी के चलते फसलों की हानि के कारण अविलंब फसल की क्रॉप कटिंग करवाकर नुकसानी सर्वे कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ किसानों को दिया जाए। विधायक परमार ने कहा कि किसान बहुत चिंतित हैं।
तराना क्षेत्र के किसानों द्वारा लगातार फसलों की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। ऐसे में फसलों के भारी नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए, मुख्यमंत्री से मांग की कि तत्काल प्रभाव से राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम बनाकर गांवों में फसलों का सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि व बीमा राशि स्वीकृत की जाए। अजीत सिंह ठाकुर, बबलू खींची, दीपेश जैन, सोनू शर्मा, गब्बर ठाकुर, पप्पू बौरासी आदि मौजूद थे।