गैंग के माध्यम से काल भैरव मंदिर क्षेत्र में कर्रवाई
शहर अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए मंगलवार को गैंग प्रभारी मोहन थनवार द्वारा गैंग के माध्यम से काल भैरव मंदिर क्षेत्र में कर्रवाई की। योगेश गोडाले द्वारा गैंग के माध्यम से दशहरा मैदान एवं आसपास क्षेत्र में और महाकाल विशेष जोन में गैंग प्रभारी मनीष बाली द्वारा महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, रामघाट के आसपास क्षेत्रों से अवैध ठेले, गुमटियों के साथ दुकानदारों के सड़कों पर रखे सामान हटाए।