त्रिवेदी की हत्या की संपूर्ण गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज निंदा करता है
नगर परिषद मनावर में महेंद्रकुमार त्रिवेदी की हत्या की संपूर्ण गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज निंदा करता है। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज मप्र प्रांतीय इकाई अभा गुर्जर गौड़ महासभा जिला सभा ने घटना पर आक्रोश जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
इसमें त्रिवेदी के परिजन को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति का आग्रह किया गया। इस दौरान पं. राजेश त्रिवेदी अध्यक्ष अभा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा मप्र प्रांतीय इकाई, राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज उज्जैन, सुबोध शर्मा प्रदेश महामंत्री, विश्वास शर्मा पत्रकार, कमल दुबे, बसंत त्रिवेदी प्रांतीय सचिव, दिनेश शर्मा संगठन मंत्री, किशोर जोशी, संजय त्रिवेदी, जगदीश पंचारिया आदि मौजूद थे।