आसपास के इलाकों में मंगलवार को बारिश होने के बाद मौसम में फिर से बदलाव आ गया
शहर सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार को बारिश होने के बाद मौसम में फिर से बदलाव आ गया है। बादल छाने और बारिश के बाद दिन के अलावा रात में भी तापमान बढ़ गया है। जिले के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश भी हुई। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभ मंडल की पछुआ हवा के बीच मध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर धूरी बनाते हुए 57 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। जबकि पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर गुजरात होते हुए पूर्वी राजस्थान तक ट्रफ लाइन विस्तृत है।
इस कारण अरब सागर से और बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हवा के साथ नमी आ रही है। साथ ही 29 फरवरी और 1 मार्च से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है। इन्हीं कारणों से मौसम में यह बदलाव आया है। मंगलवार को सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। हालांकि दिन में धूप जरूर निकली लेकिन दोपहर बाद शहर के कई इलाकों में अचानक बारिश शुरू हो गई। वहीं कई इलाकों में केवल बूंदाबांदी हुई। शासकीय जीवाजी वेधशाला में मंगलवार को 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिनभर 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नमी वाली तेज हवा चलती रही। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा।