top header advertisement
Home - उज्जैन << फोरलेन पर आ रहे मंदिर को तोड़ने से पहले बना दिया नया मंदिर

फोरलेन पर आ रहे मंदिर को तोड़ने से पहले बना दिया नया मंदिर


 उज्जैन-बदनावर नेशनल हाइवे का कार्य चल रहा है। सातवां मील खरसौद खुर्द से पहले बस स्टैंड पर हनुमानजी का प्राचीन मंदिर फोरलेन सड़क की जद में आ रहा था। सड़क निर्माता जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने इसे तोड़ने की कवायद शुरू कर दी थी। ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर तत्कालीन एसडीएम बड़नगर योगेश भरसठ को ज्ञापन देकर मंदिर नहीं तोड़े जाने की मांग की थी।ग्रामवासियों की धार्मिक भावना आहत न हो, एसडीएम ने कंपनी मैनेजर और राष्ट्रीय राजमार्ग अथारिटी अधिकारियों से चर्चा कर एक बीच का रास्ता निकाला था, जिसके तहत निर्माता कंपनी समीप वैसा ही एक मंदिर का निर्माण करवाकर ग्रामवासियों को देगी।इस पर सरपंच लक्ष्मीनारायण भगत सहित ग्रामवासियों ने भी सहमति जताई थी। वादे के मुताबिक कंपनी ने समानांतर एक नवीन हनुमान मंदिर का निर्माण कर दिया है। एक सप्ताह में लाइट फिटिंग और फिनिशिंग कार्य कर यह मंदिर ग्रामवासियों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a reply