रोजगार मेले में 155 का प्रारंभिक चयन
उज्जैन- मध्य प्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उधोग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई. संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को प्रातः 10:30 से दोपहर 03:00 बजे तक स्थानः हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज नीलगंगा में एक दिवसीय युवा संगम मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजको जैसे एडवांटेज प्रा.लि. (आइसेक्ट) द्वारा-35 रोजगार इंडिया प्लेसमेंट उज्जैन-3 मैक्रॉन लोगी सुर.प्रा.लि. 25, नव भारत फर्टिलाइर्जर लि. इन्दौर-15 नीट एक्सिस बैंक प्रा.लि.-6 एक्सिस मेक्स प्रा.लि. इन्दौर-35 कृषि दपर्ण प्रा.लि. -15, जेटकिंग जन फॉर इंडिया प्रा.लि. 10, निप्पो लाइफ प्रा.लि. उज्जैन-11 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया रोजगार मेले में 298 आवेदकों ने भाग लिया एवं 155 आवेदकों का प्रारभिक चयन किया गया। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन द्वारा 170 आवेदकों की काउंसिलिंग कर केरियर मार्ग दर्शन, व परामर्श दिया गया । रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएंगी।