top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्डों में खुले चेम्बर और सड़कों के गड्ढों को पेंचवर्क करते हुए भरा जाएगा - महापौर श्री मुकेश टटवाल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महापौर पहुंचे वार्ड 05 एवं 08 में नागरिकों की समस्याएं सुनने

वार्डों में खुले चेम्बर और सड़कों के गड्ढों को पेंचवर्क करते हुए भरा जाएगा - महापौर श्री मुकेश टटवाल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महापौर पहुंचे वार्ड 05 एवं 08 में नागरिकों की समस्याएं सुनने


उज्जैन- वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद श्री दिलीप परमार एवं वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे एवं निगम अधिकारियों के साथ वार्डों का निरीक्षण किया गया। वार्ड क्रमांक 5 अंतर्गत नागरिकों द्वारा पानी निकासी नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया गया साथ ही चेम्बर की सफाई करवाने, सड़कों पर गड्ढे हैं उन्हें भरवाने का अनुरोध किया गया। महापौर द्वारा आश्वस्त किया कि चेम्बर साफ भी होंगे और गड्ढे भी भरे जाएंगे इसलिए में आपके पास आपके वार्ड में समस्या के निदान हेतु आया हूं, साथ ही गंधर्व तालाब के सौंदरीकरण कार्य प्रारंभ कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 8 अंतर्गत क्षेत्रीय पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे के साथ वार्ड का निरीक्षण करते हुए नागरिकों की समस्याओं को सुना एवं वार्ड में नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से आवारा मवेशियों की समस्या से अवगत करवाया गया, जिसके निदान हेतु महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
विद्यार्थियों से स्वच्छता संवाद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 स्थित शासकीय नूतन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरा नगर पर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता पर संवाद करते हुए उज्जैन शहर में नगर निगम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता के कार्यों एवं नवाचारों की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी ,श्री सत्यनारायण चौहान ,श्री कैलाश प्रजापत ,श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ,डॉक्टर योगेश्वरी राठौर ,श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला,उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल ,जोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार,स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास एवं नगर निगम के संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Leave a reply