सेंट थॉमस स्कूल में विद्यार्थियों को उपायुक्त श्री पटेल ने दी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी
उज्जैन- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 2.0 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “स्वच्छ भारत अभियान“ अंतर्गत “स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ उज्जैन“ के तहत मंगलवार को वार्ड क्रमांक 40 कैसरबाग स्थित सेंट थॉमस स्कूल में विद्यार्थियों से स्वच्छता को लेकर उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल द्वारा संवाद किया गया। उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल द्वारा कहा गया कि स्वच्छता में नंबर वन आना है तो शहर के नागरिकों की सहभागिता आवश्यकता है तभी जाकर हम स्वच्छता अभियान में सफल होंगे। आपने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उज्जैन शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, नवाचारों एवं 3त् पहल की जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन है जिसमें सफल होने के लिए शहर के सभी नागरिक वर्गों की सहभागिता आवश्यक है, जिसमें शहर के विद्यार्थियों को इस आंदोलन में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया गया।