top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के अंतर्गत तराना में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया

100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के अंतर्गत तराना में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी की जिले में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के अंतर्गत गत दिनों ग्राम खामली तेहसील तराना में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्राम के आमजनों तथा आसपास, के ग्रामीण भी उपस्थित रहे। कैम्प में लगभग 95 आमजनों की ओपीडी संचालित की गई एवं 76 लोगों के चेस्ट एक्सरे किये गये तथा 31 लोगों के बलगम सेम्पल जांच हेतु लिये गये। कैम्प में सीबीएमओ डॉ० प्रमोद अर्गल, मेडिकल ऑफिसर डॉ० देवेन्द्र हंसमणी, सीएचओ काजल तिलावदिया, आशा सुपरवाईजर दिव्या चौधरी, टीबी सुपरवाईजर श्री निलेश मेहर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a reply