नागरिकों की मूलभूत समस्याआंें के समाधान हेतु महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया वार्ड क्र. 1 एवं 2 का भ्रमण
उज्जैन- नागरिकों की नगर निगम से जुडी मूलभुत समस्याओं सफाई व्यवस्था, नाली निकासी, स्ट्रीट लाइट, चेम्बस रिपेयरिंग इत्यादि के निराकरण हेतु महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्डो का भ्रमण एमआईसी सदस्यो, क्षेत्रीय पार्षद एवं निगम अधिकारियों के साथ किया जा रहा है। जिसका आरंभ मंगलवार को वार्ड क्र. 1 एवं 2 में भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हुए किया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 01 सिद्धवट मंदिर में पूजन करते हुए भ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। भ्रमण के दौरान सिद्धवट मंदिर घाट के पुजारियों द्वारा बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं मुख्य द्वार की गेट पर लाइटिंग लगवाई जाना आवश्यक है। जिस पर महापौर श्री टटवाल द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वार्ड क्र. 1 की विभिन्न गलियों में भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से पानी निकासी एवं नालियों की सफाई नहीं होने की समस्या वार्ड के नागरिकों द्वारा बताई गई जिसके क्रम में महापौर द्वारा निर्देश दिए गए की नाला गैंग के कर्मचारियों द्वारा एक साथ कार्य करते हुए नालियों की सफाई की जाए साथ ही जहां नाली का पानी सड़कों पर ओवर फ्लो हो रहा है उसे सीवर मशीन द्वारा पंप करते हुए खाली करवाया जाए। वार्ड क्रमांक 2 में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वीर सावरकर चौराहे के पास प्याऊ को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए प्याऊ चालू करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही क्षेत्रीय पार्षद श्री हेमंत गहलोत द्वारा हाई मास्क चालू करवाने, चेम्बर रिपेयरिंग करवाने, महावीर नगर क्षेत्र में टाटा द्वारा एक माह से अधिक समय तक मार्ग को अवरुद्ध करते हुए कार्य किया जा रहा है जिससे आवागमन में समस्या होती है से अवगत कराया गया जिस पर महापौर द्वारा टाटा के अधिकारियों को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान नगर निगम के प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिल्पज्ञ विभाग के अधिकारी अपने संसाधनों के साथ उपस्थित रहे, साथ ही वार्डों में भ्रमण के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल भेंट करते हुए सम्मान किया गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, पार्षद प्रतिनिधि श्री परमानंद मालवीय, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री एन के भास्कर, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास उपस्थित रहे।